बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna Mtero News: पटना मेट्रो के काम में तेजी, 5 स्टेशन में इसका काम अंतिम चरण में, आईएसबीटी से कब खुलेगा पहला मेट्रो ट्रेन, जानिए....

Patna Mtero News: पटना में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अगले साल 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को जनता के लिए शुरू किया जाएगा।

patna metro train
patna metro train - फोटो : Reporter

Patna Mtero News:  पटना मेट्रो की लंबे समय से प्रतीक्षित सेवा शुरू होने का समय अब नजदीक आ रहा है। मात्र 227 दिनों के भीतर, पटना मेट्रो का पहला ऑपरेशनल सेक्शन जनता के लिए खोल दिया जाएगा। परियोजना के कॉरिडोर-2 में स्थित भूतनाथ रोड स्टेशन को खास अहमियत दी जा रही है। यह स्टेशन अपने आधुनिक डिजाइन और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी के कारण चर्चा में बना हुआ है।

तस्वीरों में देखे कितना तक हुआ काम

दरअसल,पटना में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अगले साल 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को जनता के लिए शुरू किया जाएगा। तय समय सीमा में पहले चरण का काम पूरा करने के लिए डीएमआरसी के अधिकारी और सरकार पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। सरकार के मंत्री लगातार निर्माण कार्य की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। इसी बीच, पटना मेट्रो के पहले स्टेशन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

पहला स्टेशन ले रहा है आकार

पटना मेट्रो का पहला आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन निर्माण के चरण में है और अब यह आकार लेने लगा है। यह स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने स्थित है, जहां से डिपो तक ट्रेन जाएगी। 15 अगस्त को मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.63 किमी लंबे एलिवेटेड मेट्रो मार्ग को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस रूट में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन शामिल हैं। फिलहाल, स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।

वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन

बता दें कि, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले फेज के मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी के बीच होगा। इसके लिए राज्य सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

15 अगस्त को होगा उद्घाटन

पटनावासियों 15 अगस्त से मेट्रो का आनंद ले सकेंगे। सीएम नीतीश कई बार दावा कर चुके हैं कि पटना में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। वहीं अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी शीतकालीन सत्र के दौरान साफ कर दिया है कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। मालूम हो कि पिछले दिनों हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 115 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। जिसमें से 33 करोड़ की ट्रेन खरीदी जानी है। पुणे में ट्रेन का निर्माण हो रहा है। वहीं अन्य राशि का इस्तेमाल पटरी बिछाने औऱ अन्य कामों पर खर्च किए जाएंगे। 

पहले चरण में बनाए जा रहे 26 स्टेशन

PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।

पटना से अभिषेक आनंद की रिपोर्ट

Editor's Picks