Bihar Crime - छप्पर मरम्मत कर रहे दिव्यांग किसान की करंट लगने से मौत, चार बेटियों सहित छह बच्चों की थी जिम्मेदारी

Bihar Crime - छप्पर मरम्मत कर रहे दिव्यांग किसान की करंट लगन

Patna - बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नरहट प्रखंड के पांडेचक गांव में बुधवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दिनेश यादव के रूप में हुई है। वह लखन लाल यादव के पुत्र थे। दिनेश यादव अपने घर के छप्पर की मरम्मत कर रहे थे। दो दिन की बारिश के कारण छप्पर कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत के दौरान वह अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गए। करंट का झटका इतना तेज था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नरहट थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के परिजन पप्पू कुमार ने बताया कि दिनेश यादव दिव्यांग होने के बावजूद पूरे परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके छह बच्चे हैं - चार बेटियां और दो बेटे। अभी तक केवल एक बेटी की शादी हो पाई है। घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

Nsmch

रिपोर्ट - अमन सिन्हा