PATNA : आज पटना जिले के बिशनपुर गांव में घटित दु:खद घटना के पश्चात पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव और जदयू के प्रदेश महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह, पंकज सिंह, मुकेश शर्मा, बीके सिंह, अमर सिंह, प्रशांत सिंह, रवि और दीपक घटना से पीड़ित परिवार जनों से मिलकर दु:ख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना किया की सभी जो घायल है वह जल्द से जल्द ठीक होकर घर आए। सरकार के द्वारा जो व्यवस्था है, वह जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मिल जाए।
वहीँ नेताओं ने जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक लोगों से बातचीत कर सुविधा देने की बात की। पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आश्वासन दिया की सरकार से मिलनेवाली जो राशि है वह जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।
बता दें की पिछले दिनों पटना के बिहटा में ट्रक और स्कूली टेम्पो के बीच हुई दर्दनाक भिड़ंत में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे और टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया गया।
घटना बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास हुई, जब स्कूली टेम्पो बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद आज भी गाँव में मातम पसरा है।