PATNA - गांधी मैदान को 26 जनवरी को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आम लोगों को आगामी 10 जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। यह प्रतिबंध आगामी 26 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉकर्स तथा अन्य प्रयोजनों से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक रहेगी।
11 जनवरी से शुरू होगा पूर्वाभ्यास
गाँधी मैदान, पटना में परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 11.01.2025 से प्रारम्भ करते हुए अंतिम पूर्वाभ्यास दिनांक 25.01.2025 को होगा।
कहां करेंगे प्रशांत किशोर अनशन
बता दें कि पिछले कुछ दिन से प्रशांत किशोर गांधी मैदान में बीपीएससी विवाद को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे। फिलहाल अस्पताल में भर्ती प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह अपना आंदोलन गांधी मैदान में ही जारी रखेंगे। ऐसे में गांधी मैदान को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण बंद होने से आंदोलन को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ेगा।