Gaya - बिहार के गया में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गया के फतेहपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को 70 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल रंजन ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के लिए फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से लगभग 80 हजार रुपए की मांग की गई थी।
70 हज़ार की मांग की गई
जिस पर तय तमन्ना कर 70 हज़ार की मांग की गई थी। इस बात की सूचना उन्होंने करीब 20 दिन पूर्व निगरानी विभाग को दे दी थी। वीडियो राहुल रंजन पावती के लिए लोक शिकायत कार्यालय सदर गया में बुलाया था। वीडियो राहुल रंजन अपनी सरकारी गाड़ी पर रिश्वत लेने के लिए सदर गया कार्यालय पहुंचे थे।
पटना अपने साथ ले गई निगरानी विभाग की टीम
जहां पर निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रिश्वत के 70 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम उन्हें विशेष पूछताछ के लिए पटना अपने साथ ले गई है।
गया से मनोज की रिपोर्ट