GAYA NEWS - नितिन गडकरी के बोधगया आगमन की तैयारी का जायजा लेने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर पहुंचे डीएम त्यागराजन

 GAYA NEWS - नितिन गडकरी के बोधगया आगमन की तैयारी का जायजा ल
गडकरी के आने की तैयारी की किया निरीक्षण- फोटो : संतोष कुमार

BODHGAYA - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कल दिनांक 21 नवंबर 2024 को संभावित गया बोधगया परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने प्रस्तावित संबंधित स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

    गया एयरपोर्ट से सीधे वो महाबोधि कन्वेंशन सेंटर जाएंगे एवं मगध विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत होंगे। उसके पश्चात सड़क मार्ग से वह सीधे मगध विश्वविद्यालय मुख्य गेट के सेट दूसरे छोर पर बनाए गए भव्य पंडाल में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। 

NIHER

जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि डी- एरिया के साथ-साथ स्टेज की मजबूती हर हाल में जांच कर ले। जिस स्तर का भी प्रोटोकॉल हैं, उन्हें पूरी तरह पालन करना होगा। इसके अलावा उन्होंने सिटिंग अरेंजमेंट का भी जानकारी लिया। 

Nsmch

बताया गया कि इस पंडाल में 2000 लोगों की एकत्रित होने की व्यवस्था रखी गई है। इसके लिए प्रॉपर बैरिकेडिंग, डी-एरिया, टॉयलेट, पेयजल इत्यादि की भी व्यवस्था रखी गई है। अति विशिष्ट आगंतुकों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था रखी गई है। आम जनों के लिए भी अलग पार्किंग व्यवस्था रखी गई है। 

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आमजनों को पंडाल में पहुंचने के लिए पर्याप्त एंट्री गेट एवं निकास द्वार रखें ताकि आसानी से लोग आ जा सके उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया है कि दो मोहन से मगध यूनिवर्सिटी एवं दो मोहन से महाबोधि मंदिर था सफाई व्यवस्था की पूरी व्यवस्था रखें इसके पश्चात वह सीधे महाबोधि मंदिर जाएंगे तत्पश्चा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अवलोकन करेंगे उसके पश्चात महाबोधि सोसाइटी बोधगया जाएंगे।

   निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता राजस्व, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।