बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: एक्शन में गया SSP, आधी रात को सड़कों पर निकले आशीष भारती, कई थानों का किया औचक निरीक्षण

Bihar News: बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर नए डीजीपी विनय कुमार के निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बीती रात शहर की सड़कों का औचक निरीक्षण किया।

GAYA SSP Ashish
GAYA SSP Ashish- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर नए डीजीपी विनय कुमार के निर्देशों का असर अब हर जगह दिख रहा है। इसी क्रम में बीती रात गया के वरीय पुलिस अधीक्षक भी आधी रात को शहर की सड़कों अचानक से निरीक्षण करते हुए नजर आए। दरअसल, 21.12.2024 की देर रात्रि गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती अचानक से सड़कों पर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिखाई दिए। 

कई थानों का किया निरीक्षण

एसएसपी के द्वारा चंदौती, डेल्हा तथा रामपुर सहित कई थानों का देर रात को औचक निरीक्षण किया गया। देर रात को वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहरी क्षेत्र का भ्रमण दौरा किया गया। इस दौरान, उन्होंने रात्रि गश्ती और वाहन जांच में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता की जांच की। उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने जाम की समस्या से निपटने के लिए और प्रभावी ढंग से वाहन जांच करने के लिए अधिक सजग रहने का दिशा-निर्देश दिया। 

पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

सबसे पहले एसएसपी ने चंदौती थाना के निरीक्षण के दौरान ओ०डी० पदाधिकारी एवं गश्ती दल की सजगता और सतर्कता की जांच की। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडों का जल्द से जल्द खुलासा करने, फरार/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, अपराधियों/असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने, प्रभावी पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

एक्शन में एसएसपी

चंदौती थाना के निरीक्षण के बाद एसएसपी ने विधि-व्यवस्था तथा बेहतर अपराध नियंत्रण के लिए डेल्हा थाना का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय दिखाई दिए और वहां मौजूद थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को खास निर्देश देते हुए नजर आए। यहां भी कांडों का त्वरित निष्पादन करने के साथ साथ अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के साथ साथ देर रात पेट्रोलिंग को लेकर भी काफी जोर दिया।

आधी रात को सड़कों पर लेते दिखे जायजा

मध्य रात्रि, पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर के रामपुर थाना का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने रामपुर थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने, रात्रि पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की प्रेरणा दी, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

साथ ही एसएसपी के द्वारा लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कई थानों के निरीक्षण के अलावा विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और बेहतर एवं दुरुस्त बनाना था।देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक की इस सक्रियता ने पुलिस बल में उत्साह का संचार किया। 

गया से पुष्कर प्रवीण की  रिपोर्ट

Editor's Picks