GOPALGANJ : जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचमवा गांव के बाहर पुलिस ने एक नवयुवक का शव गुरुवार को बरामद करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले उसकी प्रेमिका व दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचमवा गांव निवासी राजेंद्र शाह के 17 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार गोंड का एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में महिला का कुछ अश्लील वीडियो गोविंद कुमार के पास था। वहीं महिला का गांव के एक अन्य युवक से भी प्रेम प्रसंग था। दरअसल पचमवा गांव निवासी महिला सहाना खातून की करीब छह साल पूर्व शादी हो गई। शादी के बाद वह दिल्ली अपने पति के साथ रहती थी। लेकिन इस दौरान वह अपने मायके हमेशा आती जाती थी। ससुराल के मायके आने के दौरान उसे गोविंद कुमार के प्रेम हो गया। इस दौरान गोविन्द ने कुछ अश्लील वीडियो बनाकर रख लिया था। साथ ही महिला के पास फोन कर बार-बार उसे ब्लैकमेल कर मिलने का दबाव बनाता था। ऐसे में गोविंद के ब्लैकमेल करने की आदत से परेशान होकर महिला ने अपने ही गांव के दूसरे प्रेमी हरिउल्लाह मियां के साथ मिलकर गोविंद कुमार की हत्या की साजिश रची।
साजिश के तहत ही नए साल के मौके पर महिला ने गोविंद को मिलने के लिए बुलाया। मिलने के लिए जैसे ही गोविंद पहुंचा की हरिउल्लाह मियां ने उसके गले में रस्सी डालकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद मृतक का मोबाइल लेकर मौके से दोनों फरार हो गए। वहीं गोपालपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने शव को बरामद करने के साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से हत्या में शामिल महिला सहाना खातून व उसके प्रेमी हरिउल्लाह मियां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट