Bihar traffic News: आरा में लगातार बढ़ रहे भीषण जाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बालू लदे ट्रकों की वजह से आरा-पटना मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप है. इस जाम में आम जनता से लेकर मरीज तक सभी परेशान हैं. एंबुलेंस को भी जाम में घंटों फंसे रहना पड़ रहा है जिससे कई मरीजों की जान खतरे में पड़ गई है.
आरा से पटना का सफर जो पहले 1-1.5 घंटे में पूरा हो जाता था, अब 3-4 घंटे लग रहे हैं. वहीं सुनसान सड़कों पर अक्सर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं. हथियारबंद अपराधी यात्रियों से मोबाइल और पैसे लूट ले रहे हैं.
पटना, बक्सर, सासाराम, भभुआ, सारण, जहानाबाद, औरंगाबाद आदि जगहों पर जानेवाली गाड़ियों के लिए बाइपास नहीं होने के कारण जाम की स्थिति में और भी समस्या पैदा करती है. बेतरतीब परिचालन से जाम हो रही हैं सड़कें : नगर में बाइक चालकों द्वारा बेतरतीब परिचालन से सड़के प्राय जाम हो रही हैं.लेनिंग व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है. बाइक चालक कहीं भी बाइक को जाम के बीच में ले जाते हैं. थोड़ा भी इंतजार करने की स्थिति में चालक नहीं होते हैं. सभी को जाने की जल्दी बाजी होती है. इस कारण लेनिंग व्यवस्था का पालन नहीं किया जाता है. इससे सड़कें जाम हो जाती हैं. इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.जाम में फंसे वाहन चालकों को खाने-पीने और पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नो एंट्री में वाहनों को जाने देने और ओवरटेकिंग की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.
जाम से परेशान लोग अब ट्रेन से यात्रा करने को मजबूर हैं. कोईलवर पुल के आसपास तीन लेन में खड़े ट्रकों की वजह से जाम की स्थिति और बिगड़ गई है.