Bihar Crime: सहोदर भाई बने शराब के सौदागर, विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ़्तार, दूसरा फ़रार
Bihar Crime: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का धंधा एक संगठित जुर्म की शक्ल इख़्तियार करता जा रहा है। ...

Bihar Crime: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का धंधा एक संगठित जुर्म की शक्ल इख़्तियार करता जा रहा है। लोग अब अपने खून के रिश्तों को भी इस नाजायज़ तिजारत में शामिल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाक़िया सामने आया है करजा थाना क्षेत्र के बसंत खरौना गांव से, जहां दो सहोदर भाई मिलकर विदेशी शराब की बड़ी सप्लाई का कारोबार चला रहे थे।
गोपनीय इत्तिला पर उत्पाद विभाग ने एक संगठित छापेमारी की जिसकी क़ियादत इंस्पेक्टर दीपक कुमार कर रहे थे। दबिश के दौरान मुकेश पासवान नामक शराब कारोबारी को 65 कार्टन विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया गया। वहीं, उसका भाई जो इस अवैध तिजारत का बराबर का हिस्सेदार था, मौक़ा-ए-वारदात से फ़रार होने में कामयाब रहा।
मौके पर मौजूद अफ़सरों ने बताया कि दोनों भाई लंबे वक़्त से शराब की तस्करी में शामिल थे और गांव को शराब की गैरक़ानूनी मंडी में तब्दील कर रखा था। गिरफ्तार किए गए मुकेश से पूछताछ जारी है और उसके फरार भाई की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
उत्पाद विभाग ने इस कार्रवाई को शराब माफिया के खिलाफ एक अहम क़दम बताया है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि इस पूरे रैकेट को जड़ से उखाड़ने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा। जुर्म की ये दास्तान ये बताती है कि अब नशे का कारोबार घर की चारदीवारी तक सिमट आया है, जहां भाई-भाई मिलकर समाज को ज़हर बेच रहे हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा