HAJIPUR - खबर वैशाली से है, जहाँ हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भगवानपुर अंचलाधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और दर्जनों दुकान को ध्वस्त कर दिया। वहीं दुकानों द्वारा किये गए अतिक्रमण को भी बुलडोजर से हटाया गया। हालांकि बगैर सूचना के भगवानपुरा अंचल द्वारा किये गए इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया और जमकर हंगामा हुआ। लेकिन बाद में सीओ ने कोर्ट के आदेश के हवाला देते हुए अतिक्रमण को खाली कराया।
इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण की कार्रवाई का वीडियो बना रहे लोगो को भी जेल भेजने की धमकी दी जिस कारण कुछ देर हंगामा भी हुआ लेकिन किसी तरह अंचल प्रशासन ने मामले को शांत कराया। वहीं देर रात किए गए इस कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
बताया जा रहा है कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर अड्डा चौक पर अंचलाधिकारी ने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित जगह को खाली कराने के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हुए सभी दुकानों को हटा दिया।
बिना नोटिस दिए की कार्रवाई
मालूम हो कि दुकानदारों के अनुसार अतिक्रमित जमीन को खाली करने के लिए पूर्व में कोई भी सूचना नहीं दी गई थी और कल देर शाम अचानक अंचलाधिकारी गोरौल अंशु कुमार एनएचएआई के अधिकारी और स्थानिए प्रशासन के साथ आ धमके और दुकानों के आगे लगे सभी छावनियों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया।दुकानदारों का आरोप है कि बिना सूचना के सभी दुकानों को तोड़फोड़ कर काफी छाती पहुंचाया गया है। जबरन बुलडोजर चलाई जाने के विरोध में व्यवसाईयों ने जब विरोध किया एवं वीडियो बनाने लगे जीस पर सीओ अंशु कुमार भड़क गए।
REPORT - RISHAV KUMAR