पटना हाईकोर्ट में 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराने के मामलें पर आज सुनवाई की गई।जस्टिस ए एस चंदेल की एकल पीठ पप्पू कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में प्रारंभिक परीक्षा में हुई धांधलियों की जांच व पुनः परीक्षा कराने की मांग की गयी है। पटना हाईकोर्ट में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर सुनवाई खत्म हो गई है। कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रख लिया है।
मिली जानकारी अनुसार पटना हाईकोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने लंच तक आदेश को रिजर्व कर लिया है। इस मामले में लंच के बाद कोर्ट आदेश सुनाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया है। कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में बीते दिन यानी बुधवार को सुनवाई हुई। इस याचिका में उन्होंने परीक्षा को रद्द करने और रिजल्ट जारी होने से रोकने का अनुरोध किया है। जब तक पुनः परीक्षा नहीं कराई जाती, तब तक रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग की गई है।
लेकिन कल सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद सुनवाई की तिथि आज की रखी गई थी। आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है और कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में कोर्ट लंच के बाद फैसला सुनाएगा कि परीक्षा को रद्द किया जाएगा या नहीं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट