Bihar New Highway News: पिछले दिनों बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मुजफ्फरपुर के दौरे के दौरान शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिए। उन्होंने पश्चिमी हिस्से में बन रहे हाजीपुर बाईपास के समानांतर पूर्वी इलाके में भी एक नए हाईवे के निर्माण की योजना पर जोर दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के चालू होने के बाद बिदुपुर से मझौली तक महुआ-मनियारी होते हुए एक नया हाईवे बनाना चाहिए। इसके बाद इस हाईवे को चोरौत के रास्ते भारत-नेपाल सीमा तक जोड़ा जा सकता है।
विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार
उन्होंने मुजफ्फरपुर के विकास के लिए तैयार ब्लूप्रिंट में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास, चार रेल ओवरब्रिज, अहियापुर से मेगा फूड पार्क तक फोरलेन सड़क और लक्ष्मी चौक से एनएच तक सड़क चौड़ीकरण जैसी परियोजनाओं को शामिल किया। जिला प्रशासन से इन योजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
रेल ओवरब्रिज और बाईपास पर निर्देश
मुख्य सचिव ने गोबरसही गुमटी, रामदयालु गुमटी, सतपुरा गुमटी और बेला औद्योगिक क्षेत्र के पास नारायणपुर गुमटी पर रेल ओवरब्रिज की आवश्यकता बताई। पथ निर्माण विभाग को इन प्रस्तावों को पुनः तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास के निर्माण में तेजी लाने और देवरिया पथ पर आरओबी निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई।
सड़क परियोजनाओं का विस्तार
मुख्य सचिव ने पानी टंकी चौक से जुब्बा सहनी पार्क होते हुए नारायणपुर तक जाने वाली सड़क को पथ निर्माण विभाग को सौंपने और अहियापुर मोड़ से मेगा फूड पार्क तक सड़क को चार लेन बनाने का निर्देश दिया।
मोतीपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो
मोतीपुर औद्योगिक पार्क की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने इसे इनलैंड कंटेनर डिपो के रूप में विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़ा है, जिससे उत्तर बिहार के उत्पादों को कंटेनर कार्गो के जरिए देश-विदेश भेजा जा सकता है। इसके लिए जमीन चिह्नित कर निर्माण एजेंसी का चुनाव करने का निर्देश उद्योग विभाग को दिया गया।
फंड की कमी पर निर्देश
सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण और लक्ष्मी चौक से एमआईटी रोड होते हुए एनएच तक सड़क चौड़ीकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा फंड की कमी की बात पर नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया।
बैरिया बस अड्डा
बैरिया में बन रहे बस अड्डे की परियोजना को नगर विकास विभाग से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बस अड्डे का भवन स्मार्ट सिटी फंड से जी प्लस वन बनाया जाए और शेष कार्य नगर विकास विभाग की राशि से पूरा हो।