PATNA - संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के औषधि-वाटिका में पर्यटक सुविधा शेड एवं शिक्षण-गृह का निर्माण किया गया है। इस शिक्षण-गृह एवं शेड का निर्माण दर्शकों को औषधि-वाटिका में लगे विभिन्न औषधीय प्रजाति के पेड़-पौधों के साथ-साथ बॉस की विभिन्न प्रजातियों के अवलोकन एवं उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देने के लिए किया गया है। इसकी लागत कुल 27 लाख रुपये है। इसके निर्माण में बॉस की विभिन्न प्रजातियों का उपयोग किया गया है। इसमें गैलरी के साथ-साथ जगह-जगह पर शेड का निर्माण किया गया है, जो दर्शकों को वर्षा एवं धूप से बचाते हुए एक जैव-विविधता से परिपूर्ण वातावरण का एहसास करायेगा। डॉ. प्रेम कुमार मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा दिनांक 19.01.2025 को संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के औषधि-वाटिका में पर्यटकों की सुविधा के लिए शेड तथा शिक्षण-गृह एवं अन्य स्वीकृत योजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।
वर्तमान में औषधीय वाटिका में 52 प्रजाति के पेड़-पौधे है। इन प्रजातियों में एलोवेरा, अपराजिता, अश्वगंधा, भृंगराज, ब्राह्मी, चिरैता, दालचीनी, हडजोड़, लेमन ग्रास, लाजवंती, पीपर इत्यादि प्रमुख है, जो लगभग प्रत्येक जगह बहुतायत में पाये जाते है। इसकी लागत कुल 27 लाख रुपये है। इसके निर्माण में बॉस की विभिन्न प्रजातियों का उपयोग किया गया है। इसमें गैलरी के साथ-साथ जगह-जगह पर शेड का निर्माण किया गया है, जो दर्शकों को वर्षा एवं धूप से बचाते हुए एक जैव-विविधता से परिपूर्ण वातावरण का एहसास करायेगा। तत्पश्चात् अन्य स्वीकृत योजनाओं यथा- जन्तु प्रक्षेत्र में रोड के ब्लैक-टॉप का कार्य, विद्युत केबल बिछाने का कार्य, टाईगर इंक्लोजर के ड्राई मोट का उन्नयन कार्य एवं वनस्पति प्रक्षेत्र के ठण्डी सड़क में पीने के पाइपलाईन का उन्नयन कार्य का शिलान्यास माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर डॉ संजीव चौरसिया, माननीय विधायक दीघा, श्री अरविन्दर सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, बिहार, श्री अभय कुमार द्विवेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य नियोजन, प्रशिक्षण एवं विस्तार, बिहार, पटना, श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, पटना, श्री एस. चन्द्रशेखर, मुख्य वन संरक्षक (आई.टी.), बिहार; श्री हेमंत पाटील, निदेशक, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना एवं विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
अन्य स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यासः-
1. जन्तु प्रक्षेत्र में रोड के ब्लैक टॉप का कार्य- रु० 97,74,000/-
2. जन्तु प्रक्षेत्र में विद्युत केबल बिछाने का कार्य:- रु० 11,11,000/-
3. टाइगर इंक्लोजर के ड्राई मोट का उन्नयन कार्यः रु० 24,12,000/-
4. वनस्पति प्रक्षेत्र के ठण्डी सड़क में पीने के पाइपलाइन का उन्नयन कार्यः- रु० 50,96,000/-
रिपोर्ट - वन्दना शर्मा