Gaya Railway Station: गया जंक्शन को नए रूप में तैयार करने के लिए पुनर्निर्माण कार्य जारी है। इस वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 को 24 नवंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक ब्लॉक किया गया है। इस अवधि में कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।
डीडीयू जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने गया जंक्शन से पं. दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के लिए विशेष मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह के अलग-अलग दिनों में 5 जनवरी 2024 तक संचालित होगी।
स्पेशल ट्रेन का रूट और समय
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सहूलियत के लिए बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी। इसका परिचालन एक वन-वे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में होगा।
गाड़ी संख्या 03699: गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
प्रस्थान: गया जंक्शन से शाम 16:00 बजे
स्टॉपेज और समय:
रफीगंज: 16:33 बजे
अनुग्रह नारायण रोड: 16:58 बजे
डेहरी ऑन सोन: 17:15 बजे
सासाराम: 17:33 बजे
भभुआ रोड: 18:05 बजे
गंतव्य: पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 19:30 बजे