SITAMARHI : सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, पुनौराधाम न्यास समिति, सीतामढ़ी तथा ज़िला प्रशासन सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, पुनौरा महंत कौशल किशोर दास, बगही सरकार सुखदेव दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर अयोध्या धाम से पधारे हुए पूज्य संतों का सानिध्य प्राप्त किया तथा “संत-विद्वत समागम” की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। अपने संबोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आकांक्षाओं के अनुरूप सनातन की समृद्ध परंपरा को ऐसे कार्यक्रमों के ज़रिये सहेजने और संरक्षित करने के ऐसे प्रयास की सराहना करता हूँ।
कहा की हम सभी के लिए यह भी हर्ष की बात है कि अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाली “राम जानकी मार्ग” जिसका 453 किमी में से 240 किमी हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा। वही उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद अयोध्या से आए नाटक मंच द्वारा नाटक एवं स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। मुंबई से आई भजन गायक कल्पना पटवारी ने अपना कार्यक्रम कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट