IPS Kamya Mishra: बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा, जिन्हें 'लेडी सिंघम' के नाम से भी जाना जाता है, को निजी कारणों से 180 दिनों का असाधारण अवकाश दिया गया है। दरभंगा की ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात काम्या मिश्रा ने अगस्त में इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और शुरुआत में हिमाचल प्रदेश कैडर में थीं। बाद में उन्होंने बिहार कैडर में तबादला करवा लिया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित भी एक आईपीएस अधिकारी हैं।
काम्या मिश्रा ने 7 मार्च 2024 को दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी का पदभार संभाला था। ग्रामीण एसपी बनने से पहले वह पटना सचिवालय में एएसपी के पद पर तैनात थीं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 172वीं रैंक हासिल की थी।
काम्या मिश्रा के इस्तीफे ने बिहार में खलबली मचा दी है। एक सक्षम अधिकारी के रूप में उनकी छवि के कारण, उनके जाने से पुलिस विभाग को नुकसान हो सकता है।