बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Khagaria News:एक साथ 3 होम गार्ड सेवानिवृत, गृह रक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

पुलिसकर्मी अक्सर यह कहते हैं कि उनकी नौकरी ऐसी होती है जिसमें वे अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे पाते। जब वे सेवा से निवृत्त होते हैं, तब उन्हें लगता है कि अब वे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे।

home guards retired
गृह रक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित- फोटो : Reporter

Khagaria News: पुलिसकर्मी अक्सर यह कहते हैं कि उनकी नौकरी ऐसी होती है जिसमें वे अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे पाते। जब वे सेवा से निवृत्त होते हैं, तब उन्हें लगता है कि अब वे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा तीन होमगार्ड जवानों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

इस समारोह में होमगार्ड जवान सुभाष कुमार, सुरेंद्र कुमार और राजेंद्र जी को उनके सेवानिवृत्ति पर थाना के विभिन्न पुलिस अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इन तीनों ने अपनी नौकरी को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब वे अपने परिवार के साथ सुखद जीवन व्यतीत करें, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। होमगार्ड के जवानों के विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन परबत्ता में पहली बार किया गया था। 

लोगों द्वारा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार की प्रशंसा की जा रही है। इसके साथ ही, तीनों होमगार्ड के जवानों ने भी अरविंद कुमार की सराहना की।


Editor's Picks