बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KHAN SIR IN POLICE CUSTODY -BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, छात्र नेता दिलीप को भी ले गए थाने

KHAN SIR IN POLICE CUSTODY - छात्रोें पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने देर शाम हिरासत में ले लिया है। उनके साथ छात्र नेता दिलीप को भी थाने लाया गया है।

KHAN SIR IN POLICE CUSTODY -BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, छात्र नेता दिलीप को भी ले गए थाने
हिरासत में लिए गए खान सर- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे बिहार के लोकप्रिय शिक्षक खान सर को पुलिस ने शुक्रवार देर शाम हिरासत में लिया। जिसके बाद उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। खान सर के साथ छात्र नेता दिलीप को भी  पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों को हिरासत में लिए जाने से अभ्यर्थियों की नाराजगी बढ़ गई है। 

खान सर ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं लिए जायेगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. हम लोग अनिश्चित कालीन धरना देंगे।
इस दौरान खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताया। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के समय भी उन्हें परेशानी हुई थी। फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन हो गया था। इस वजह से करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाएष उनके लिए भी अलग से व्यवस्था की जाए।

नार्मलाइलेशन का फैसला लेना होगा वापस

 खान सर ने कहा, ‘जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे। हम खुद यहीं रहेंगे। बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है। 

बेच रहे हैं सीटें

बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है। डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा। एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा। परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे।


Editor's Picks