बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ACHARYA KISHOR KUNAL: रामजन्मभूमि की लड़ाई के अगुआ रहे किशोर कुणाल, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पेश किया अकाट्य साक्ष्य...जानिए कैसे

ACHARYA KISHOR KUNAL: आचार्य किशोर कुणाल रामजन्मभूमि की लडाई के अगुआ रहे हैं. उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अकाट्य साक्ष्य पेश किया...पढ़िए आगे

ACHARYA KISHOR KUNAL: रामजन्मभूमि की लड़ाई के अगुआ रहे किशोर कुणाल, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पेश किया अकाट्य साक्ष्य...जानिए कैसे
लड़ाई के अगुआ रहे किशोर कुणाल - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : आचार्य किशोर कुणाल का अयोध्या के रामजन्मभूमि से गहरा नाता रहा है। अयोध्या रामजन्मभूमि के लिए वर्षों चली कानूनी लड़ाई में महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने ऐतिहासिक साक्ष्य प्रस्तुत किये। इलाहाबाद हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई में महती भूमिका निभाई। आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या के इतिहास पर कुल 1600 पृष्ठों की 'अयोध्या रिविजिटेड' एवं 'अयोध्या बियोंड एड्यूस्ड एविडेंस' नाम से दो ऐतिहासिक पुस्तकों की रचना की। ये पुस्तकें दस्तावेज रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत की गयी। 

सर्वोच्च न्यायालय में निर्णायक बहस के दौरान आचार्य किशोर कुणाल ने वह नक्शा बनाकर उपलब्ध कराया जिससे यह साबित हो सका कि विवादित ढांचे के बीचो-बीच रामलला का जन्म स्थान है। यह नक्शा रामजन्मभूमि के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए निर्णायक कड़ी साबित हुआ। 9 नवंबर 2019 को रामजन्मभूमि के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद आचार्य किशोर कुणाल ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। पहली घोषणा यह कि राम मन्दिर निर्माण में महावीर मन्दिर की ओर से 10 करोड़ रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी। दूसरी घोषणा यह हुई कि रामलला के दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क राम-रसोई का संचालन किया जाएगा। 

एक दिसंबर 2019 को विवाह पंचमी के दिन से रामजन्मभूमि से सटे अमावा राम मन्दिर परिसर में महावीर मन्दिर की ओर से राम रसोई शुरू हो गयी। यहाँ अभी औसतन 4 हजार राम भक्त 9 प्रकार के शाकाहारी शुद्ध व्यंजन करते हैं। यहाँ देश-विदेश के औसतन 10 हजार भक्तों के प्रतिदिन निःशुल्क भोजन करते हैं। रामजन्मभूमि पर राम मन्दिर निर्माण के लिए 5 मार्च 2020 को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुलने के दिन ही 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त महावीर मन्दिर द्वारा दे दी गयी। आगे प्रतिवर्ष 2 करोड़ दिए गये। इस साल 19 जनवरी को 2 करोड़ रुपये की अंतिम किश्त दी गयी। आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आचार्य किशोर कुणाल श्रीरामजन्मभूमि से सटे अमावा राम मन्दिर के न्यास के भी सचिव हैं।

Editor's Picks