बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - पुराने नवादा स्टेशन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, रेलवे की फाइलें जली, अगलगी पर काबू पाने में जुटी दमकल की टीम

BIHAR NEWS - नए साल के पहले दिन पुराना नवादा स्टेशन की बिल्डिंग में भीषण आग लगने की घटना हुई है। जिसमें ट्रैफिक इंस्पेक्टर का ऑफिस जल गया। वहीं रेलवे के कई फाइलें भी जल गई है। हादसा कैसे हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

BIHAR NEWS -  पुराने नवादा स्टेशन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, रेलवे की फाइलें जली, अगलगी पर काबू पाने में जुटी दमकल की टीम

NAWADA - नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन के बिल्डिंग में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है।  हालांकि आग किस कारण से लगी फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। 

ट्रैफिक इंस्पेक्टर का ऑफिस जाल

बताया जाता है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार का ऑफिस था जो जलकर राख हो गया साथ ही रेल विभाग के कई कागजात भी जलकर राख हो गया है। 

 फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है वही आग लगने के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं अग्निशमन विभाग के सोम बहादुर तमांग  पदाधिकार का कहना है कि आग कैसे लगी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा

Editor's Picks