PATNA - पटना हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।ये लोक अदालत14 दिसंबर,2024 को होगा। इस दौरान कई लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
बता दें कि सामान्य अदालतों में मुकदमों का काफी बड़ा बोझ है। इसी बोझ को कम करने के लिए लोक अदालत समय समय पर आयोजित किया जाता है। आपसी सहमति और सुलह के माध्यम से न्यायिक विवादों का लोक अदालत में सुलझाने का प्रयास किया जाता है।
मामलों की हुई प्री सिटिंग सुनवाई
इससे पहले आज पटना हाईकोर्ट लोक अदालत के मामलों की प्री सिटिंग सुनवाई की गयी।दोपहर तीन बजे से पटना हाईकोर्ट चार जजों ने प्री सिटिंग सुनवाई की। जस्टिस हरीश कुमार ने अवमानना वादों से सम्बन्धित 40 मामलों की सुनवाई की।जस्टिस शैलेन्द्र सिंह ने 35 अवमानना वादों की प्री सिटिंग सुनवाई की। इसी प्रकार जस्टिस जीतेन्द्र कुमार ने एमएसीटी एक्ट व अन्य मामलों से सम्बन्धित 50 केसों की प्री सिटिंग सुनवाई की।जस्टिस सुनील दत्त मिश्रा ने एमए व अवमानना वादों की 43 मामलों की सुनवाई की।
पटना हाईकोर्ट में आयोजित लोक अदालत में सुनवाई के लिए अंतिम रूप से विभिन्न मामलों की सुनवाई हेतु सूची बनाई जाएगी। इन मामलों पर 14 दिसंबर, 2024 को पटना हाईकोर्ट में आयोजित लोक अदालत में सुनवाई कर मामलों को निपटाया जायेगा।