बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, 'मेटरनिटी लीव' लेकर किया गजब कारनामा, शिक्षा विभाग भी हैरान

Bihar Teacher News: बिहार के वैशाली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती बता कर मेटरनिटी लीव दे दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

Bihar Teacher News
Male govt teacher became pregnant- फोटो : Reporter

Bihar Teacher News:  बिहार का शिक्षा महकमा अपने अजब गजब करतूत के लिए लगातार सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है जंहा शिक्षा महकमे ने अपने एक पुरुष टीचर को Metarnity Leave दे दिया और शिक्षक अपने  Metarnity Leave पर हफ्ते दिन तक स्कूल से गायब दिखे। पूरा मामला वैशाली जिले के महुआ का है।

पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती

महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक मध्य विद्यालय में तैनात एक टीचर को शिक्षा महकमे ने  Metarnity Leave के आधार पर कई दिनों की छुट्टी दी और शिक्षक इस  Metarnity Leave पर स्कूल से गैरहाजिर रहे। दरअसल मामले का खुलासा शिक्षा महकमे के सरकारी पोर्टल और पोर्टल पर टीचरों की छुट्टी से सम्बंधित डाटा से हुआ। 

 Metarnity Leave पर पुरुष शिक्षक

जहां स्कूल में तैनात टीचर जीतेन्द्र कुमार को  Metarnity Leave पर स्कूल से गैर हाजिर बताया गया। जीतेन्द्र कुमार के सम्बन्ध में पोर्टल पर बताया गया है कि टीचर जीतेन्द्र  02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक  Metarnity Leave के आधार छुट्टी पर थे। सरकारी पोर्टल पर प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया। खबर जब महकमे को मिली तो स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी की ये तकनीकी गड़बड़ी को लेकर हुआ है और डाटा इंट्री की गड़बड़ी है। 

डैमेज कंट्रोल में जुटा में जुटा विभाग

स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया की स्कूल में महिला और पुरुष शिक्षक दोनों है। छुट्टी को लेकर सरकारी पोर्टल पर आवेदन अपलोड किया जाता है और तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पुरुष टीचर की छुट्टी के आवेदन में Meternity Leave इंट्री हो गया है। शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी की इस गड़बड़ी को सुधार लिया जाएगा लेकिन विभाग की इस गड़बड़ी ने किरकिरी करा दिया है और विभाग अब डैमेज कंट्रोल में जुटा है।

शिक्षकों के लिए पैटरनिटी लीव का प्रवाधान 

मालूम हो कि, बिहार में पुरुषों के शिक्षकों के लिए पैटरनिटी लीव का प्रवाधान है। शिक्षा विभाग के एसीएस रहने के दौरान केके पाठक ने पैटरनिटी लीव में कुछ बदलाव किए थे। इसके तहत पैटरनिटी लीव लेने वाले पुरुष शिक्षकों को पहले स्वीकृति लेनी होगी। उन्हें छुट्टी शुरू होने से कम से कम 7 दिन पहले अपने आवेदन जमा करना होगा। आवेदन में पुरुष शिक्षक को अपने बच्चे के जन्म की तारीख और छुट्टी की अवधि का उल्लेख करना होगा। इसके अलावे चाइल्ड केयर लीव लेने वाले शिक्षकों को भी पहले से ही स्वीकृति लेनी होगी। उन्हें छुट्टी शुरू होने से कम से कम 7 दिन पहले अपने आवेदन जमा करना होगा। आवेदन में उन्हें अपने बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी के कारण छुट्टी लेने की आवश्यकता का उल्लेख करना होगा।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks