SHEIKHPURA - शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान 11 छात्राएं अचानक गिरकर बेहोश हो गई। जिसके बाद आनन फानन में सभी बच्चिचों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि अधिक ठंड के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल, उपचार के बाद सभी बच्चियों की स्थिति बेहतर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान खेलने के क्रम में एक छात्राएं अचेत होकर खेल मैदान में गिर गई और देखते ही देखते 11 छात्राएं बेहोश हो गई।घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक द्वारा सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने कहा कि ठंड के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जबकि विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि खेल के दौरान अचानक छात्राएं लगातार बेहोश होने लगी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि यहां पहुंच रही छात्राएं ठंड से ठिठुर रही थी। जिसे उपचार के बाद सभी की स्थिति ठीक है।
REPORT - दीपक, शेखपुरा