PATNA - नए साल में मध्याह्न भोजन को लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। जहां अबतक मध्याह्नन भोजन की निगरानी आईवीआरएस के तहत की जाती थी। वहीं आज से निगरानी ई-शिक्षा कोष एप के द्वारा किया जाएगा। साथ ही मध्याह्न भोजन की रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया गया है। इस संबंध में सभी जिलों के डीईओ को निर्देश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि अब इस बदलाव के बाद मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।
मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने बताया कि नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से प्रतिदिन अब आईवीआरएस की जगह की ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही प्राप्त आंकड़ा को ही भारत सरकार के पोर्टल पर प्रेषित किया जाएगा। जिसके समय में भी बदलाव किया गया है। अब मध्याह्न भोजन कितने बच्चों ने खाया, इसकी रिपोर्ट हर दिन चार बजे दोपहर में ही भेजा जाएगा।
इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित सभी विद्यालयों के आंकड़ा को प्रतिदिन वेब पोर्टल की ई शिक्षा कोष पर अपराह्न 3:30 बजे तक दर्ज करने के लिए निर्देश देना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है
ट्रायल में रात 12 बजे का तय किया था समय
इससे पहले ई-शिक्षा कोष से आंकड़ों की रिपोर्ट भेजने के लिए कुछ जिलों में ट्रायल किया गया था। जिसमें रिपोर्टिंग का समय रात 12 बजे तय किया गया था। लेकिन, प्राय यह देखा गया कि रात में रिपोर्ट करने पर अगले दिन आंकड़ा में काफी बदलाव प्रदर्शित होने लगता था।