बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महिला को ट्रेन पर एक्सपेरिमेंट करना पड़ा! देना पड़ा हजारों रुपये का जुर्माना, मामला जान चौंक जाएंगे आप

आगरा मंडल से एक स्‍टेशन से ट्रेन चली, चलने के कुछ दूर बाद ट्रेन में चेन पुलिंग हो गयी। आरपीएफ की टीम झट से उस कोच में पहुंची, जहां पर चेन खींची गयी।

महिला को ट्रेन पर एक्सपेरिमेंट करना पड़ा! देना पड़ा हजारों रुपये का जुर्माना, मामला जान चौंक जाएंगे आप
चलती ट्रेन पर महिला को मिली सजा!- फोटो : AI GENERATED

Indian Railways: यूपी के आगरा मंडल में एक ट्रेन में चेन पुलिंग की अनोखी घटना सामने आई। ट्रेन चलने के कुछ ही देर बाद चेन पुलिंग हो गई, जिसके बाद आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) तुरंत उस कोच में पहुंची। पूछताछ में पता चला कि एक महिला ने चेन खींची थी। जब आरपीएफ ने महिला से इसकी वजह पूछी, तो उसने मासूमियत से बताया कि उसने यह देखने के लिए चेन खींची कि चेन पुलिंग से ट्रेन सच में रुकती है या नहीं। यह सुनते ही टीटी और अन्य यात्री नाराज हो गए। आरपीएफ ने उसे समझाया कि ट्रेन रुकना सही है, लेकिन इसके लिए पेनाल्टी चुकानी होगी। महिला ने पेनाल्टी माफ करने की विनती की, लेकिन उसे जुर्माना भरना पड़ा।

चेन पुलिंग पर रेलवे की सख्ती:

रेलवे ने चेन पुलिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है। अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक आगरा मंडल में 1647 लोगों पर गलत तरीके से चेन खींचने पर कार्रवाई की गई और 2,99,660 रुपये जुर्माना वसूला गया।

सबसे ज्यादा चेन पुलिंग:

मथुरा जंक्शन पर सबसे अधिक 750 चेन पुलिंग की घटनाएं सामने आईं।आगरा छावनी स्टेशन पर 629 और आगरा किला स्टेशन पर 80 लोग पकड़े गए। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि बिना उचित कारण के चेन पुलिंग न करें, क्योंकि इससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है।

Editor's Picks