Muzaffarpur News: राजा सिंह को औराई थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। मुजफ्फरपुर के औराई थाना में प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत अलकेश के कार्यकाल के बाद अब राजा सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजा सिंह को उनके सख्त स्वभाव के लिए जाना जाता है। इससे पहले, वे पानापुर करियात थाना में कार्यरत थे। शनिवार को उन्होंने औराई थाना पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, इस अवसर पर अभिजीत अलकेश के विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। नए थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा।
शराब व्यापारियों के खिलाफ उनका अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों और दलालों पर नियंत्रण स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उल्लेखनीय है कि राजा सिंह ने इससे पूर्व कांटी थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी मकरा को गिरफ्तार किया था, जिसका एनकाउंटर हुआ था। इस अवसर पर अंचल अधिकारी गौतम कुमार सिंह, चौकीदार दफ़दार, दरोगा रौशन मिश्रा, बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सिकंदर राय, पंकज कुमार, तेजनारायण सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा