Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर सरकारी कर्मी के मिल भगत से करोड़ों रुपए के सरकारी जमीन को अपने नाम कराया फिर बेच दिया गया। वहीं मामले वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। अब मामले में एसडीओ बेस्ट श्रेया श्री ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला मोतीपुर प्रखंड कार्यालय का है
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड कार्यालय का है। जहां पहले कुछ दबंगों द्वारा सरकारी कर्मी के मिली भगत से सरकारी जमीन को अपने नाम कराया गया। फिर उसे करोड़ों रुपए के सरकारी जमीन को बेच दिया गया है। अब पूरे मामले की शिकायत मिलते ही मामले में वरीय अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लिया गया है। जिसके बाद मामले की जांच खुद एसडीओ बेस्ट श्रेया श्री के द्वारा किया जा रहा है।
एसडीओ श्रेया श्री
वहीं मामले को लेकर एसडीओ बेस्ट श्रेया श्री ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मेरे द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर सरकारी जमीन को किस आधार पर रैयती कर दिया गया और इतना ही नहीं उस जमीन की बिक्री भी हो गई। इतना ही नहीं जमीन का दाखिल खारिज भी हो गया। जिसके बाद पूरे मामले में कही ना कही सरकारी कर्मी की मिली भगत साफ तौर पर झलक रही है। अब देखना होगा कि इस तरह के अधिकारी पर क्या कुछ कार्रवाई हो पाती है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट