LATEST NEWS

Muzaffarpur News - फरियादियों की भीड़ देख गाड़ी से उतरे एसएसपी, कार्यालय में जाने से पहले सुनी शिकायत, लोगों ने जताई ख़ुशी

Muzaffarpur News -मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने ऑफिस में जाने से पहले कार्यालय परिसर में खड़े होकर ही फरियादियों की फरियाद को सुना । इस दौरान कई फरियादियों के बात को सुनने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को फोन लगा कर एसएसपी राकेश कुमार ने कारवाई

एसएसपी ने सुनी फरियाद
एसएसपी ने सुनी फरियाद- फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी थी।  तभी एसएसपी का काफिला एसएसपी ऑफिस परिसर में पहुंचता है । इसी दौरान अपने गाड़ी में बैठे एसएसपी की नजर उन फरियादियों पर पड़ी । जिसके बाद एसएसपी अपने ऑफिस परिसर में ही खड़े होकर फरियादियों की फरियाद सुनने लगते हैं ।  

आपको बता दें कि दिन के ढाई बज रहे थे । तभी मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के गाड़ियों का काफिला एसएसपी कार्यालय परिसर में दाखिल हुआ । इसी बीच अपने गाड़ी में बैठे एसएसपी राकेश कुमार की नजर अपने कार्यालय परिसर में बैठे फरियादियों पर पड़ी।  फिर क्या था अपने ऑफिस में जाने से पहले कार्यालय परिसर में खड़े होकर ही फरियादियों की फरियाद सुनने लगे। इस दौरान कई फरियादियों के बात को सुनने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को फोन लगा कर एसएसपी राकेश कुमार ने कारवाई करने का निर्देश दिया । वही इस पूरे प्रकरण को लेकर फरियादियों ने कहा कि हमें काफी खुशी हुई कि जिले के एसएसपी ने इस तरह से आम लोगों की फरियाद को सुना है इसके लिए हम मुजफ्फरपुर पुलिस को धन्यवाद देते हैं।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks