NALANDA : जिले में साइबर थाना की पुलिस ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पोर्टल और आर्थिक अपराध इकाई के मिले इनपुट के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के मामले में दो सहोदर भाई को रुपए , मोबाइल और डेविड कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है।
साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि गिरफ्तार युवक रामबालक यादव का पुत्र राजीव कुमार और संजीव कुमार है । गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में इसके घर से सवा लाख रुपया , 7 मोबाइल, 2 डेविड कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है।
दोनों भाई देश के विभिन्न राज्यों में लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से रुपए की ठगी करता था। ठगी करने के बाद मोबाइल को बंद कर देता था । दोनों की शिकायत साइबर पोर्टल पर भी दर्ज हैं। छापेमारी टीम में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, साइबर थाना के सद्दाम हुसैन, डीआईओ के पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
नालंदा से राज की रिपोर्ट