बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Fire In Nalanda: बिजली के शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग, 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख, सदमे में व्यवसाई का परिवार

दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे कपड़ों की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे में दुकानदार को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और उनका परिवार सदमे में है।

Fire In Nalanda
कपड़ा दुकान में लगी आग- फोटो : Reporter

Fire In Nalanda: नालंदा के  हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर बाजार में एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार, हिलसा प्रखंड के आषाढी गांव के निवासी प्रमोद कुमार ने योगीपुर बाजार में शुभम नामक कपड़ा की दुकान खोली थी। बुधवार की शाम, वह रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। 

रात के समय अचानक दुकान में आग लग गई, जिससे 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। जब पड़ोसियों ने दुकान से आग की लपटें उठती देखीं, तो उन्होंने शोर मचाया और दुकानदार को सूचित किया। इसके बाद, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। 

आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होने का संदेह जताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks