PATNA : गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 44 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को अपने स्कूल में ही ज्वाइन करना होगा.
यह भी बताया गया है कि सेवा संपुष्टि होने के बाद शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का वेतनमान दिया जाएगा. इतना ही नहीं बिहार विशेष शिक्षक नियमावली को मंजूरी देते हुए सक्षमता परीक्षा पर भी अहम फैसला लिया गया है. जिन शिक्षकों ने अभी तक सक्षमता परीक्षा पास नहीं की है. उनके लिए विशेष तौर पर तीन के जगह अब पांच बार सक्षमता परीक्षा लिया जाएगा.
253534 नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं जो विशेष शिक्षक बन चुके हैं. अब अपने स्थान पर ही योगदान देंगे. तत्पश्चात सेवा संपुष्टि होने पर उनका वेतन देय होगा. इस नियमावली के अनुसार शिक्षकों का तबादला भी उनके कार्यकाल में किया जा सकेगा. बता दें कि 85609 शिक्षक अभी भी सक्षमता परीक्षा पास नहीं हुए हैं.