LATEST NEWS

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 20 लाख युवाओं के लिए बनाया ऐसा प्लान, अब नहीं बैठेंगे बेरोजगार, पूरे 38 जिलों में शुरू होगी योजना

Bihar News: बिहार में बेरोजगारों युवाओं के लिए सीएम नीतीश ने बड़ा प्लान बनाया है। इससे राज्य में बेरोजगारी कम होगी। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है....

नीतीश सरकार
Nitish government made such a plan- फोटो : social media

Bihar News: नीतीश सरकार ने नए बजट की तैयारियों को गति दे दी है। इस संदर्भ में श्रम संसाधन विभाग ने राज्य के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार प्रदान करने से जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव आगामी बजट का हिस्सा बनेगा और नई योजना को अगले वित्तीय वर्ष में लागू किया जाएगा। विभाग ने इस प्रस्ताव को पहले ही स्वीकृति दे दी है। बिहार सरकार युवाओं को  रोजगार देने के लिए अलग अलग फैसले ले रहा है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने एक ऐसा प्लान बनाया है जिससे 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

20 लाख युवाओं को बाजार आधारित प्रशिक्षण

इस योजना के तहत राज्य के 20 लाख युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी 38 जिलों में 8,000 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस पहल में सेक्टर स्किल काउंसिल की अहम भूमिका होगी। बिहार कौशल विकास मिशन और सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच पहले ही एक समझौता हो चुका है। विभाग का कहना है कि इस योजना के तहत मेधावी युवाओं के प्रशिक्षण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण में तकनीकी पाठ्यक्रम और योग्य प्रशिक्षकों की सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को बेगूसराय दौरे पर रहेंगे। यहां वे 555 करोड़ रुपये की लागत से 637 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। हालांकि, यह आंकड़ा अंतिम रूप से बढ़ या घट सकता है। जिला प्रशासन इस दौरे को लेकर दिन-रात तैयारियों में जुटा हुआ है। डीएम तुषार सिंगला और अन्य अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्था के लिए कोषांगों का गठन किया गया है और संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उद्घाटन और शिलान्यास से जुड़ी प्रमुख योजनाएं

मुख्यमंत्री मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा पंचायत में निम्नलिखित योजनाओं का उद्घाटन करेंगे- पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, पीएचईडी द्वारा निर्मित जलमीनार और तालाब के जीर्णोद्धार और नवनिर्मित सीढ़ी घाट

युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार

बिना दक्ष प्रशिक्षकों के युवाओं में प्रशिक्षण के प्रति रुचि कम होती है। नई योजना के तहत युवाओं को उन्नत कौशल से लैस कर उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। इस प्रयास में सेक्टर स्किल काउंसिल की भूमिका निर्णायक होगी। इस प्रशिक्षण के बाद युवा देश-विदेश के उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप रोजगार पाने में सक्षम होंगे।

Editor's Picks