GOPALGANJ : नए साल के पहले दिन जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मैदान के समीप दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार कुल चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें शामिल एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के फकुनंदीपुर गांव निवासी रौशन अली अपने दोस्त शूटर अली के साथ बाइक पर सवार होकर नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मैदान में आए थे। यहां पिकनिक मनाने के दौरान कुछ सामान खरीदने के लिए दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मीरगंज बाजार की तरफ से निकल गए। इसी बीच सबेया मैदान के समीप ही सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार रौशन अली, शूटर अली व दूसरी बाइक पर सवार मीरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी अंकित कुमार व मुमताज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सभी घायलों को आसपास के लोग इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से चिकित्सकों ने रौशन अली की हालत गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रौशन अली की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके स्वजन भी सदर अस्पताल में पहुंच गए। वहीं युवक के मामा अजमेर आलम ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आये थे। वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट