Purnea MP: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच उनके एक करीबी दोस्त ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी गिफ्ट की है। सोमवार देर रात यह गाड़ी उनके पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय पहुंची।
बुलेटप्रूफ कार की खासियत:
सांसद पप्पू यादव ने बताया कि यह गाड़ी रॉकेट लॉन्चर हमलों तक को झेलने में सक्षम है। पप्पू यादव का दावा है कि जब तक वह इस गाड़ी में रहेंगे, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी।
सांसद को जान से मारने की धमकियां:
सांसद पप्पू यादव 20 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद उनके आवास अर्जुन भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हथियारों की जांच के लिए सिक्योरिटी चेकिंग मशीनें लगाई गई हैं। वहीं 19 नवंबर को पाकिस्तान के एक मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल, मैसेज और ऑडियो के जरिए धमकियां मिलीं। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया।उर्दू में लिखे मैसेज में उन्हें रॉकेट लॉन्चर से उड़ाने की धमकी दी गई।
5 करोड़ की डिमांड
22 नवंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला। कॉल में धमकी देने वाले ने कहा, "गोल्डी भाई ने कहा है, इससे 5 करोड़ मांगो। नहीं देगा तो मार दो।" पप्पू यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, RSS प्रमुख, कंगना रनोट, भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों को 'Z' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। लेकिन मेरी सुरक्षा बढ़ाने पर सरकार मौन है।”
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क हाल के दिनों में कई हाई-प्रोफाइल धमकियों और हमलों में शामिल रहा है। बिश्नोई गैंग द्वारा लगातार मिल रही धमकियों ने पप्पू यादव की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।