बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में ठेकेदार की गुंडागर्दी ! बैंक में घुसकर महिला मैनेजर के साथ की बदतमीजी, धमकाया भी, भारी हंगामा

Bihar News: पटना के कैनरा बैंक ब्रांच में एक ठेकेदार ने महिला मैनेजर के साथ गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि खराब सिविल स्कोर को बनवाने के लिए ठेकेदार ने बैंक में जमकर हंगामा किया।

patna news
contractor abusing woman manager- फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ग्राहक बैंक में घुसकर महिला मैनेजर के साथ गोली-गलौज किया है। वहीं महिला मैनेजर से बदतमीजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना कैनरा बैंक के पटना आंचल स्थित रिटेल एसेट हब शाखा की है। जानकारी अनुसार मैनेजर संगीता के साथ ठेकेदार राकेश कुमार ने बदतमीजी की है।   

जानकारी अनुसार बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर ग्राहक राकेश कुमार सिंह ने हाथ उठाया। यह घटना बैंक में कार्य रत कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रही थीं, जब ग्राहक राकेश कुमार सिंह ने किसी विवाद के चलते उन पर हमला किया एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बैंक परिसर में मौजूद अन्य कर्मियों ने घटना को संज्ञान में लेते हुए और उसे गांधी मैदान थाने को अग्रिम करवाई करने हेतु सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने करीब एक घंटे तक बैंक में हंगामा किया। जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी अनुसार गांधी मैदान के केनरा बैंक ब्रांच में एक ठेकेदार राकेश कुमार लोन लेने पहुंचा। बैंक में उसे पता चला कि उसका सिविल स्कोर खराब है। इसलिए उसे लोन नहीं मिल सकता। इसके बाद ठेकेदार राकेश कुमार बैंक मैनेजर पर सिविल स्कोर ठीक करने का दबाव बनाने लगा।

संगीता ने कहा कि सिविल ठीक करना या खराब करना बैंक के हाथ में नहीं है। इतने में ठेकेदार बैंक में ही सभी के सामने ही महिला बैंक मैनेजर को गाली देना लगा। बाकी बैंक कर्मी उसको समझाते रहे लेकिन ठेकेदार नहीं माना। कहा जा रहा है कि ठेकेदार ने महिला मैनेजर पर हाथ भी उठाया है। वहीं इसके बाद घटना की शिकायत गांधी मैदान पुलिस को दी गई। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज और वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। 

Editor's Picks