बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna High Court: सांसद विधायकों के विरुद्ध लंबित केसों पर HC में सुनवाई, प्रगति रिपोर्ट किया तलब

राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रगति रिपोर्ट तलब किया है।चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।इस मामलें पर अगली सुनवाई 17जनवरी, 2025 को होगी।

bihar News
प्रगति रिपोर्ट किया तलब- फोटो : Reporter

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रगति रिपोर्ट तलब किया है।चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।इस मामलें पर अगली सुनवाई  17जनवरी, 2025 को होगी।

पिछली सुनवाई में बताया गया था  कि इन मामलों पर रिपोर्ट आ चुका है।इससे पूर्व कोर्ट ने इन मामलों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छः सप्ताह में देने का निर्देश दिया था।

इससे पूर्व की सुनवाई में  कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों,  हितधारकों, एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलो की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

बता दें कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व एवं  वर्तमान एमपी /एमएलए के ख़िलाफ़ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।कोर्ट ने इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशानिर्देश जारी करते रही है। इन मामलों पर 17जनवरी ,2025 को सुनवाई  की जाएगी।


Editor's Picks