PATNA HIGH COURT NEWS - नवादा अग्निकांड में पीड़ितों को हो रही परेशानी पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार ने कोर्ट में दिया अपना जवाब

HIGHCOURT में आज मई महीने में हुए नवादा अग्निकांड के मामले में सरकार से पीड़ितों को लेकर जवाब मांगा गया। जिसमें सरकार ने बताया कि अब तक 24 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वही पीड़ितों के लिए खाने रहने की व्यवस्था की गई है।

 PATNA HIGH COURT NEWS - नवादा अग्निकांड में पीड़ितों को हो
नवादा अग्निकांड पर कोर्ट में हुई सुनवाई- फोटो : NEWS4NATION

PATNA  - पटना हाईकोर्ट में नवादा में हुई अगलगी की घटना पर सुनवाई 6 दिसंबर,2024 को की जाएगी।नवादा में इस घटना में दलितों के अस्सी घर जलाये जाने के मामलें स्वतः संज्ञान लेते हुए पर सुनवाई की थी।इस घटना में 80 दलितों के घर को जला दिया गया था। 

चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष सुनवाई की गई।इस मामले में खंडपीठ ने राज्य सरकार को विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था। 

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता पी के शाही ने बताया था कि घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की गई।  24 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पुनर्वास, भोजन-पानी समेत अन्य राहत सामग्रियों की भी व्यवस्था की गई। 

Nsmch
NIHER

यहाँ तक स्कूल की भी व्यवस्था की गई। इस घटना के पीछे मूल रूप से जिला न्यायालय द्वारा 29 मई, 2024 को पारित आदेश के बाद कमिशन नियुक्त किये जाने के उपरांत, दो पक्षों के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा होना है। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने बताया कि सरकार की ओर से जवाब दायर किया जा चुका है। 

कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इस मामले में आगे की सुनवाई अब आगामी सुनवाई 6 दिसंबर ,2024 को की जाएगी।