PATNA - राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो के निर्माणाधीन कार्य में 2 मजदूरों की मौत की खबर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन जी ने अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने DMRC की तरफ से दोनों मृतकों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद मेट्रो का कार्य कर रही निजी एजेंसी को भी मुआवजा देने को कहा है।
इस हादसे को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही DMRC को इसकी डिटेल रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। साथ ही स्पॉट वेरिफिकेशन कर पूरी जानकारी देने को भी कहा गया है। वहीं, पटना डीएम को 3 लोगों की कमिटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसमें लेबर ऑफिसर की भी नियुक्त करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार लोको मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके कारण मशीन मजदूरों पर चढ़ गया। इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार मजदूर घायल है।
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
वहीं, उन्होंने कहा कि DMRC की टेक्नीकल टीम को बुलाया है और गंभीरता से इस मामले की जांच करा रहे हैं। दोनों मृत मजदूरों को DMRC की तरफ से 5-5 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं, उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार