बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna News - सोनपुर मे पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, पर्यटन मंत्री ने किया चार मंजिला यात्री निवास का शिलान्यास

Patna News - बिहार के पर्यटन एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोनपुर के कालीघाट (धनुष कुटीर आश्रम) में यात्री निवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । इस भवन के भूतल पर एक हॉल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक-एक अदद महिला डॉरमेट्री एवं पु

Patna News - सोनपुर मे पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, पर्यटन मंत्री ने किया चार मंजिला यात्री निवास का शिलान्यास
चार मंजिला यात्री निवास का शिलान्यास - फोटो : रंजन सिंह

Patna - बिहार  के पर्यटन एवं उद्योग विभाग के मंत्री  नीतीश मिश्रा के द्वारा शनिवार को सोनपुर के कालीघाट (धनुष कुटीर आश्रम) में यात्री निवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान नीतीश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान यात्री निवास पर्यटकों की संख्या के लिए काफी छोटा है एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। 

चार मंजिला यात्री निवास का शिलान्यास

पर्यटकों की सुविधा हेतु 498.37 लाख की लागत से एक नया चार मंजिला यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूतल पर एक हॉल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक-एक अदद महिला डॉरमेट्री एवं पुरूष डॉरमेट्री, तृतीय तल पर कुल 08 कमरों का निर्माण शौचालय सहित किया जाना है। प्रत्येक तल का निर्मित क्षेत्रफल करीब 2800 वर्गफीट का होगा।

सोनपुर मे पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी

इसके निर्माण से सोनपुर में आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि०, पटना के प्रबंध निदेशक नन्द किशोर, महाप्रबंधक (योजना एवं विकास) अभिजीत कुमार, मुख्य अभियंता  अशोक कुमार उपस्थित थे।

पटना से रंजन सिंह और अभीजीत सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks