70TH BPSC: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थी गर्दनीबाग में सत्याग्रह कर रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के सत्याग्रह का आज छठा दिन है। बता दें कि, पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। इनमें से कई अभ्यर्थी आमरण अनशन पर हैं, जिनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है।
डॉक्टरों की जांच, लेकिन अनशन जारी
दरअसल, आमरण अनशन पर बैठे कई छात्रों की तबीयत खराब हो गई है। बीते दिन भी अभ्यर्थियों के इलाज के लिए डॉक्टर धरना स्थल पर पहुंचे थे। वहीं बीती रात में डॉक्टरों की टीम ने अनशनकारियों की जांच की और कुछ को पानी चढ़ाने की सलाह दी, लेकिन अभ्यर्थियों ने उपचार लेने से इनकार कर दिया। वे अपनी मांगों पर अडिग रहते हुए अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हैं।
अभ्यर्थियों की मांग
बता दें कि, अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी आयोग परीक्षा को रद्द करने का नोटिस जारी करे, अन्यथा वे अपने प्राण त्यागने को तैयार हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि"अगर आज हम हार गए, तो भविष्य में कोई भी छात्र अपने हक के लिए लड़ नहीं पाएगा।" "हमारा प्राण छूट जाएगा, लेकिन हौसला नहीं टूटेगा।"
70वीं बीपीएससी रद्द कराने की मांग
अभ्यर्थियों को विश्वास है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का संज्ञान लेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। यह आंदोलन बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी अनियमितताओं के विरोध में है। 121 अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर विशेष रूप से सक्रिय हैं और आंदोलन को हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र के छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि पेपर लीक हुआ है। वहीं दूसरी ओर BPSC का दावा है कि 911 केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी समस्या के आयोजित की गई थी, लेकिन सिर्फ एक सेंटर पर कुछ गड़बड़ी देखने को मिली। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हुआ था। एग्जाम हॉल में छात्रों ने एग्जामिनर के हाथों से क्वेश्चन पेपर तक छीन लिया था।
बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों का दोबारा होगा परीक्षा
जिसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम को रद्द कर दिया था। परीक्षा रद्द करने के बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र के बीपीएससी अभ्यर्थियों के एग्जाम के लिए नई तिथि भी जारी कर दी है। आयोग 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों का फिर से 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन कराएगा। वहीं अभ्यर्थी इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट