PATNA - दो दिन चले बिहार बिजनेस कनेक्ट की सफलता के बाद सरकार के हौंसले बढ़ गये हैं। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का कहा कि जो लोग कहते थे कि बिहार में निवेश नहीं हो सकता है। उनकी सोच बदल गई है। बिहार अब निवेश के मामले में बड़े राज्यों से मुकाबला करने के लिए तैयार है। उक्त बातें उन्होंने बिजनेस कनेक्ट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही
मंत्री नीतीश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उद्योग के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है इन्वेस्ट के तौर पर बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और रिजल्ट बहुत अच्छा हुआ है। 1.81 लाख करोड़ रुपए का mou साइन किया गया है। यह एक नया प्रयास किया गया है कि बिहार के विकास में अहम योगदान दिया जाए।
नीतीश मिश्रा की प्रेस वार्ता
जनसंख्या के आधार पर बिहार बहुत बड़ा मार्केट, साथ ही नेपाल और पूर्वी भारत के लिए भी यहां से बिजनेस करना आसान है। जिसे निवेशकों ने भी माना है। बिहार तैयार है कि देश को 2047 में विकसित भारत बनाने का। 2047 में बिहार को विकसित करने का केंद्र सरकार ने संकल्प किया है जैसे बिहार राज्य का आगे बढ़ाना बहुत आवश्यक है वह संभावनाएं बिहार में बन सकते हैं।
पूर्वी भारत का प्रमुख सेंटर
जनसंख्या के आधार पर बिहार अपने आप में मार्केट है। साथ ही राज्य से नेपाल भूटान बांग्लादेश या पूर्वी भारत के लिए हमारी कनेक्टिविटी है। जिससे भी निवेशकों में लेकर धारणा बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि कंपनियों से एमओयू के बाद अब उसे जमीन पर उतारने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों के साथ निवेश का एमओयू किया गया है, उन्हें यहां उद्योग स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की क्लियरेंस के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
9000 एकड़ जमीन की पहचान
बिहार में 31 जिले में इंडस्ट्रियल एरिया था 7 जिलों में नहीं था। लेकिन हमारी कोशिशों से अब सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था कर ली गई है। फिलहाल 9000 एकड़ जमीन के डिटेल्स हमें प्राप्त हुए हैं। जिनकी उपयोगिता की जांच कर रहे हैं कि आने वाले को जमीन की जरूरत पड़ेगी।
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि सभी विकासखंडों में उद्यमिता विकास केंद्र की होगी स्थापना, जिससे गांवों में भी जो लोग उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें जरूरी सहायत मुहैया करा सके।
report - vandana sharma