PATNA : पटना विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा जारी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन ने आज एक निर्णायक मोड़ ले लिया है। 7 छात्र अंकित कुमार,प्रकाश कुमार,रवि रंजन कुमार,शशि रंजन,आर्यन राज,नीतीश कुमार,रूपेश कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर के सीनेट हाउस में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह अनशन जारी रहेगा। उनके साथ में कई छात्र समर्थन में अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं जिसमें ओम जय कुमार, शाश्वत शेखर, मनोरंजन, ओसामा, अंकित, हिमांशु, रिंकल, रविरंजन एवं अन्य दर्जनों छात्र है।
छात्रों की 5 सूत्रीय मांगें इस प्रकार हैं-
छात्रावासों को अतिशीघ्र खोला जाए,पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का घोषणा किया जाए, यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए,आंदोलन के दौरान छात्र नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए, विश्वविद्यालय की अतिरिक्त गतिविधियों जैसे स्पोर्ट्स, एनसीसी, और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों को पुनः चालू किया जाए ।
आंदोलनरत छात्रों ने कहा
आंदोलनरत छात्रों ने कहा है कि उनकी मांगे छात्रों और विश्वविद्यालय के व्यापक हित में हैं, और उनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। अनशन के पहले दिन छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को प्रस्तुत किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई।
पटना से अनिल की रिपोर्ट