SASARAM : सासाराम में बादल सिंह हत्याकांड के खिलाफ आज "जस्टिस फॉर बादल" के बैनर तले लोगों ने पैदल मार्च किया। मार्च बाल विकास मैदान से शुरू होकर रौजा रोड, पुरानी जीटी रोड, कचहरी होते हुए समाहरणालय पहुंचा। मार्च में शामिल युवा बादल को न्याय दो, आरोपी डीएसपी आदिल बिलाल को सजा दो नारे लगाए गए। मार्च में सासाराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन टुटूल, भीम आर्मी के अमित पासवान और अन्य शामिल थे।
साथ ही समाहरणालय पर आकर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बता दे की 27 दिसंबर को बादल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में हत्या का आरोप तात्कालिक यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर लगा था। जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है।
हालाँकि यह पूरा मामला अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन चल गया है। लेकिन न्याय में देरी होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरे नगर में जुलूस निकाला तथा समाहरणालय पर धरने पर बैठ गए। बाद में प्रभारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट