PATNA - जनसुराज नेता प्रशांत किशोर की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ उनका वैनिटी वैन लगातार चर्चा में बना हुआ है। पहले गांधी मैदान में आधुनिक सुविधाओं वाली वैनिटी वैन को मीडिया में खूब चर्चा मिली। वहीं अब पीके की वैनिटी वैन को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला परिवहन विभाग ने वैनिटी वैन में एक दो नहीं बल्कि 11 खामियां निकाली है।
पंजाब में गाड़ी का निबंधन
जिला परिवहन विभाग के अनुसार वैनिटी वैन का नंबर PB13AY 9000 है, जिसका रजिस्ट्रेशन पंजाब के संगरुर में कराया गया था। लेकिन गाड़ी को लेकर नियमों को कई बार तोड़ा गया है।
वैनिटी वैन में मिली यह कमियां
1. वाहन का क्रय 06.06.2011 को किया गया परन्तु वाहन का निबंधन 28.11.2017 को किया गया।
2. वाहन का मेकर- SML ISUZU LTD एवं मोडल SML ISUZU प्रदर्शित हो रहा है, जबकि उक्त वाहन पर DC Company या Logo लगा हुआ है। वाहन का नियंधन Fully Built category में किया गया है।
3. वाहन का Wheel Base-4500 mm लम्बाई है जिससे यह स्पष्ट है की वाहत का निबंधन Deluxe श्रेणी में 25 seating Capacity में होना चाहिए, परन्तु वाहन का निबंधन Motor car LMV में 01 Seating Capacity में किया गया है।
4. वाहन का पथकर ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं है, ना ही वाहन का मूल्य प्रदर्शित है जिसपे पथकर की गणना की जाती है।
5. वाहन का Dimension भी ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं है (जैसे Length, width, etc.)|
6. वाहन का निबंधन पंजाब का है, जबकि मोटरवाहन अधिनियम के धारा 49/1) के अंतर्गत 30 दिनों के अंदर वाहन स्वामी को अपने आवासीय पते वाले संबंधित RTO/DTO को सूचना देना अनिवार्य है। वाहन स्वामी द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया है।
7. उक वाहन का चेसिस संख्या अ-स्पष्ट है अथवा चेसिस सख्या के साथ छेड़-छाड़ किया हुआ प्रतीत होता है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से इसकी जाँच कराना उचित प्रतीत होता है. जिससे चेसिस की सही पहचान हो सके।
8. वाहन का निबंधन Motor Car निजी के रूप में किया गया है जबकि इसका प्रयोग Commercial वाहन के रूप में करते हुए पकड़ा गया है। इस संबंध में कोई भी प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
9. उक्त वाहन में Air Condition, सोफे, बैड, LED Lights, Video LCD, बाथरूम का Modification/ Alteration किया गया है परन्तु इसकी जानकारी औनलाइन वाहन पोर्टल पर प्रदर्शित नही है। यह मोटरवाहन अधिनियम के धारा 52 का पूर्णतः उलंघन है।
10. वाहन के चालक अवधेश पासवान, पिता श्र काली पासवान, ग्राम- भातोतर, पुर्णिया द्वारा चालक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं की गया है।
11. वाहन का नंबर प्लेट HSAP नहीं है। चेसिस संख्या एवं इंजन संख्या की सत्यता से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन FSL होने के पश्चात दिया जायेगा।
बता दें कि प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन को फिलहाल पटना प्रशासन ने जब्त कर लिया है।
REPORT - RANJAN KUMAR