बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बिहार में एक साथ कई ट्रेनों का परिचालन 24 नवंबर से 7 जनवरी तक हुआ रद्द, देखें लिस्ट

Railway News: गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 और 7 के पुनर्विकास कार्य के कारण किऊल-गया रेलखंड पर कई ट्रेनों का संचालन 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है।

Railway News
Kiul-Gaya railway line- फोटो : google

Railway News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 और 7 के पुनर्विकास कार्य के कारण किऊल-गया रेलखंड पर कई ट्रेनों का संचालन 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने जिस ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी लिस्ट भी जारी की है।

दरअसल, प्लेटफॉर्म 6 और 7 का पुनर्विकास कार्य चल रहा है, जिसके कारण इन प्लेटफॉर्मों का उपयोग ट्रेनों के आवागमन के लिए नहीं किया जा सकता है। पुनर्विकास कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से इन प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनों का संचालन बंद करना आवश्यक है। प्लेटफॉर्मों के साथ जुड़े रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य होने के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है।

 ये सभी ट्रेनों को दिनांक 24/11/2024 से 07/01/2025 तक रद्द किया गया।

● 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर।

● 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर।

● 03385 झाझा-गया पैसेंजर।

● 03386 गया-झाझा पैसेंजर।

● 03390 गया-किऊल पैसेंजर।

● 03393 किऊल-गया पैसेंजर।

● 03394 गया-किऊल पैसेंजर।

● 03627 किऊल-गया पैसेंजर।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks