Bihar News: बिहार में राजगीर के खेल मैदान में एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है। आज एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच होना है। जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार पहुंचे हैं। कार्यक्रम में वो मुख्य अतिथि हैं। वहीं पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ग्रास रूट से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है इसका उदाहरण आज हॉकी प्लेयर हैं।
दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में हॉकी टूर्नामेंट चल रहा है। भारत के खिलाड़ी अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं। स्पोर्ट्स सेक्टर में जिस तरह से बदलाव हो रहा है। ग्रास रूट से टैलेंट को आईडेंटिफाई करके टॉप स्कीम के तहत नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए बेस्ट ट्रेनिंग दिलवा कर उसे सपोर्ट सेंटर में आगे बढ़ाने के लिए ऑल टाइम अपॉर्चुनिटी सरकार की ओर से प्रोवाइड की जा रही है। इसका उदाहरण हमारे खिलाड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में वो हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें कि, एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जापान को धूल चटा भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। कड़े मुकाबले में भारत ने जापान को 2- 0 से मात दिया। बुधवार को फाइनल मैच के लिए भारत की टक्कर चीन से होगी।
बीते दिन पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3- 2 से हराकर फाइनल में पहुंचा। हालांकि मलेशिया ने इस मैच में कड़े संघर्ष किए। वहीं पांचवें और छठे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दी । दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने जापान की चुनौती थी। नवनीत व लालरेम्सियामी ने गोल दागकर भारत को जीत दिला दी। हालांकि मैच के दौरान दर्शकों को पहले गोल के लिए 48 मिनट तक का इंतजार करना पड़ा । इस दौरान भारत माता की जय , चक दे इंडिया के नारे खेल मैदान में गूंजते रहे।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट