Girlfriend Arrived at Groom Wedding: बड़े सरकारी अधिकारी की शादी में प्रेमिका का हंगामा, मुंबई से पहुंची सीधे साहेब के घर...खुली प्रेम प्रसंग की पोल...
Girlfriend Arrived at Groom Wedding: गर्लफ्रेंड से छुपकर साहेब शादी कर रहे थे। शादी की रस्में भी हो गई लेकिन बारात निकलने से पहले ही साहब की प्रेमिका पहुंच गई फिर जो हुआ...देख साहब के होश ही उड़ गए।

Girlfriend Arrived at Groom Wedding: देशभर में शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में शादी से जुड़े अक्सर कई हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां एक बड़े अधिकारी की प्रेमिका उनकी शादी में पहुंचकर जमकर हंगामा की। प्रेमिका मुंबई से सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर जमकर बवाल काटा। मामला इतना बढ़ गया कि साहब को पुलिस थाने से मदद लेनी पड़ी।
शादी में पहुंची प्रेमिका
दरअसल, मामला लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके का है। जहां अपने प्रेमी की शादी में प्रेमिका ने जोरदार हंगामा किया है। प्रेमिका ने ना सिर्फ बवाल काटा बल्कि दूल्हे को बारात तक नहीं ले जाने दी। दूल्हे को लेकर प्रेमिका थाने पहुंच गई। इस मामले में फिर दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।
शादी की रस्में रुकी
बताया जा रहा है कि रेलवे में रिटायर्ड अफसर की इंजीनियर बेटी का विवाह मोहनलालगंज इलाके में रहने वाले रेलवे के क्लास वन अफसर से तय हुआ था। शनिवार को तिलक धूमधाम से हुआ और रविवार को एक गेस्ट हाउस में बारात पहुंचनी थी। लेकिन जब बारात गेस्ट हाउस नहीं पहुंची लड़की पक्ष ने बारात का इंतजार काफी देर तक किया। लेकिन जब बारात नहीं पहुंची को लड़की पक्ष ने इसका सूध लिया।
मंबई से आई प्रेमिका का ड्रामा
इस क्रम में लड़की पक्ष को पता चला कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड मुंबई से उसके घर पहुंच गई है और हंगामा कर रही है। लड़की पक्ष को पता चला कि प्रेमिका के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद प्रेमिका के साथ लड़के पक्ष के लोग मोहनलालगंज कोतवाली थाने गए हैं, जहां लड़की पक्ष के लोग भी पहुंचे। मामले में डीसीपी साउथ जोन केशव कुमार ने कहा कि किसी भी पक्ष से इस मामले शिकायत दर्ज नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।