Bihar News: पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय की हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में जेल में बंद पिंकू यादव की संपत्ति की जांच तेज हो गई है। राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के साथ मिलकर उसकी चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।
संपत्ति जब्त होने की संभावना
अगर जांच के दौरान पिंकू की संपत्ति के स्रोत का पता नहीं चलता या संपत्ति अवैध पाई जाती है, तो उसे जब्त किया जा सकता है। पुलिस ने बीते 18 दिसंबर की रात पिंकू के कोथमा स्थित घर पर छापेमारी की थी। इसके अगले दिन, 19 दिसंबर को पुलिस ने कुर्की-जब्ती का वारंट हासिल कर कार्रवाई शुरू की।
कोर्ट में सरेंडर और पूछताछ
पिंकू यादव ने कुर्की कार्रवाई से बचने के लिए दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने पिंकू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि 22 अगस्त 2024 को प्रेमनाथ राय की हत्या की नीयत से उनकी कार पर गोलीबारी की गई थी। यह हमला पिंकू यादव के इशारे पर किया गया था।
अन्य गिरफ्तारियां और जांच की प्रगति
इस मामले में पुलिस ने एम्स के दो बाउंसर और एक गार्ड को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दानापुर के एएसपी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि पिंकू यादव की संपत्ति की जांच EOU के साथ मिलकर की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।