Samastipur - समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया । जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को मिलते ही मेडिकल टीम बुलाकर उसका प्राथमिक उपचार किया गया । लेकिन उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया ।
लेकिन रेलवे अस्पताल के द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया। जिसके बाद मानवता दिखाते हुए आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी के द्वारा टोंटों से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा जिले निवासी अरुण कुमार शर्मा के पुत्र विपुल कुमार शर्मा पारिवारिक विवाद को लेकर घर से भाग कर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन आया ।
जहां पर जहर खाने के बाद चाकू से हाथ का नस काट लिया । जिसके बाद इस बात की जानकारी समस्तीपुर के स्टेशन की मेडिकल टीम और आरपीएफ और जीआरपी को दिया गया । सूत्रों की माने तो युवक की बहन की शादी होने वाली है जिसको लेकर वह तनाव में चल रहा था ।
समस्तीपुर से संजीव की रिपोर्ट